Posts

Showing posts from April, 2017

प्लांट नर्सरी

प्लांट नर्सरी   घर को खूबसूरत बनाने के लिए प्लांट नर्सरी पर लोग डिपेंड रहते हैं। इसिलए यह सफल बिजनेस है।

गारर्मेंट टेलर

गारर्मेंट टेलर   इस बिजनेस में हुनर और मार्केट की समझ जरूरी है। छोटी दुकान के साथ ये कारोबार 10 हजार रुपए तक में शुरू किया जा सकता है।

सेलिंग बेकरी प्रोडक्ट

सेलिंग बेकरी प्रोडक्ट   बेकरी प्रोडक्ट की बाजार में खूब मांग है। इसके लिए आपको 6-8 हजार रुपए की जरूरत है।

कोल्ड ड्रिंक और स्नेक्स सेल बिजनेस

कोल्ड ड्रिंक और स्नेक्स सेल बिजनेस   मॉडर्न लाइफ के साथ यह बिजनेस बेहद मांग में है। 8 से 10 हजार रुपए में ये काम शुरू किया जा सकता है।

मिनरल वाटर सप्लायर

मिनरल वाटर सप्लायर   ये बिजनेस 10 हजार रुपए से शुरू हो सकता है। खासकर गर्मियों में इसके जिरए अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।

शू वॉश लॉन्ड्री

शू वॉश लॉन्ड्री   ये नया बिजनेस है। आजकल ऐसी मशीन आ रही हैं, जिनके जरिए जूतों की धुलाई और सफाई की जाती है। इस काम को 3.5 से 4 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं।

ब्रेकफास्ट शॉप

ब्रेकफास्ट शॉप   ये बेहद डिमांडिंग बिजनेस है। सुबह अक्सर लोग दफ्तर निकलने की जल्दी में होते हैं। काफी ऐसे होते हैं जो परिवार के साथ नहीं रहते। ये लोग बेहतर ब्रेकफास्ट की तलाश में रहते हैं। इस काम को फुल टाइम भी शुरू किया जा सकता है।

प्रिंटर और फोटो कॉपी बिजनेस

प्रिंटर और फोटो कॉपी बिजनेस   ये बिजनेस 4 से 5 हजार रुपए में शुरू हो सकता है। हां, इसके लिए स्थान उपयुक्त होना चाहिए। मसलन पास में कॉलेज हों, सरकारी दफ्तर या कोर्ट आदि।

मोबाइल रीचार्ज और सिम कार्ड सेलिंग

मोबाइल रीचार्ज और सिम कार्ड सेलिंग   ये बिजनेस 3 से 5 हजार रुपए में शुरू हो सकता है। इसकी मांग बाजार में हमेशा बनी रहेगी। घर बैठे या छोटी दुकान में भी ये बिजनेस शुरू हो सकता है।

केटरिंग बिजनेस

केटरिंग बिजनेस अगर आप खाना बनाने में माहिर हैं और आपके हाथों के बने खाने के सब कायल हैं तो इसे ही अपना बिजनेस ही बना लीजिए। त्योहार हो या फिर आम दिन खाने के शौकीनों की कमी नहीं है। आप पार्टीज के लिए बुकिंग ले सकते हैं और उन्हें अपनी केटरिंग सर्विस प्रोवाइड करा सकते हैं। इसके लिए भी बुकिंग अमाउंट लिया जा सकता है। यानी इस बिजनेस में भी किसी मोटी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है।

इवेंट प्लानर

इवेंट प्लानर यह ऐसे पेशा है, जिसमें आप 12 महीने व्यस्त रह सकते हैं। कभी त्योहार, कभी जन्मदिन तो कभी एनिवर्सरी की पार्टी होती रहती हैं। लोग ऐसे समय में अपना टाइम बचाने के लिए पार्टी प्लानर ढूंढ़ते हैं। ऐसे में आप पार्टी प्लानर बनकर ऐसे लोगों को अपनी सर्विसेस दे सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए भी बुकिंग अमाउंट से ही उनकी पार्टी प्लान कर सकते हैं। कुछ आसपास के रेस्त्रां या फिर होटल से टाइअप करके उनके साथ पार्टी अरेंज कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा बड़ी टीम की जरूरत नहीं है।

डेकोरेटिंग बिजनेस

डेकोरेटिंग बिजनेस   नवंबर बीतने के साथ ही क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी की प्लानिंग शुरू हो गई है। इन दिनों केवल बाजार ही नहीं सजे हैं, बल्कि ऑफिस और यहां तक कि घरों मे भी थीम डेकोरेशन की जा रही है। अगर आप डेकोरेशन की यूनीक थीम्स जानते हैं और रंगों और लाइट्स की समझ रखते हैं तो आप डेकोरेटर बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको क्लाइंट्स ढूंढने भी नहीं जाना होगा। सोशल मीडिया या लोकल केबल नेटवर्क के जरिए अपना एडवर्टाइज करें। इंटीरियर डिजाइनिंग का शौक रखने वाले लोग भी ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें लागत की भी कोई चिंता नहीं। आप ऑर्डर देने वाले से इनीशियल पेमेंट या बुकिंग अमाउंट ले सकते हैं। ये बुकिंग अमाउंट 500 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक हो सकता है। इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप अपने घर में ऑफिस खोलकर ये बुकिंग शुरू कर सकते हैं।

अन्य बिजनेस

अन्य बिजनेस   कई दूसरे बिजनेस भी हैं, जिनमें अच्छा स्कोप है, जैसे पापड़ का बिजनेस। लिज्जत पापड़ की शुरुआत कुछ महिलाओं द्वारा नाममात्र की पूंजी से की गई थी। महिलाओं के लिए तो यह स्वरोजगार बहुत बढ़िया है। बाद में बाजार की मांग के मुताबिक कारोबार बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा यदि कंप्यूटर का ज्ञान है, तो साइबर कैफे खोल सकते हैं। मोबाइल रिपेयरिंग का काम भी खूब चल रहा है। कंप्यूटर और मोबाइल रिपेयरिंग ट्रेंनिंग के लिए एमएसएमई काफी अच्छा संस्थान है। मेट्रो सिटीज में टिफिन सिस्टम का बिजनेस भी तेजी से फैल रहा है। बेकरी का काम करना चाहते हैं, तो विभिन्न संस्थानों, जैसे डीजीईटी में बेकर ऐंड कन्फेक्शनर जैसे कोर्स उपलब्ध हैं।

रिसाइक्लिंग बिजनेस

रिसाइक्लिंग बिजनेस   दिनोंदिन एडवांस होती टेक्नोलॉजी और विकास की तेज रफ्तार ने देश में ई-वेस्ट मैनेजमेंट की जरूरत काफी बढ़ा दी है। इसी कारण वर्तमान में रिसाइक्लिंग बिजनेस तेजी से उभर रहा है। एमएसएमई में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कोर्स से इस क्षेत्र की अच्छी जानकारी मिलेगी।

चश्मों का काम

चश्मों का काम   अगर आपको दृष्टि संबंधी ज्ञान है, तो कुछ पैसों और उद्यमी सोच के साथ चश्मों का काम शुरू करने का विकल्प भी है।इसे अपना बिजनेस बनाने के लिए कंप्यूटराइज्ड ई-टेस्टिंग की सुविधा और सामान्य फ्रेम के अलावा कॉन्टेक्ट लेंसेज व सनग्लासेज भी उपलब्ध होने चाहिए। फ्रेम की कटिंग और लेंस की फ्रेमिंग के लिए ग्राइंडिंग मशीन की जरूरत होगी। एमएसएमई में इस क्षेत्र से संबंधित छह महीने के लेंस मेकिंग व फिटिंग ट्रेनिंग, ऑप्टोमेटरिस्ट, मैकेनिक लेंस/प्रिज्म ग्राइंडिंग जैसे कोर्सेज चलाए जाते हैं।

कैंडल मेकिंग

कैंडल मेकिंग   मध्यम और निम्न वर्गीय समाज में अभी भी बड़े पैमाने पर मोमबत्तियों का प्रयोग होता है। शहरी क्षेत्रों में भी फ्लोटिंग, सुगंधित, रंग-बिरंगी और डिजाइनदार मोमबत्तियों की जबरदस्त मांग रहती है। कुछ फैंसी मोमबत्तियां तो डेकोरेटिव पीस के तौर पर सजाई जाने लगी हैं। पैराफीन मोम, रंग, इत्र, सांचे, सूत आदि का इस्तेमाल कर इस काम की शुरुआत आप घर के सदस्यों के साथ ही कर सकते हैं। 20 से 30 हजार में यह बिजनेस शुरू किया जा सकता है। अगरबत्ती और कैंडल मेकिंग कोर्स नोएडा में स्थित एंटरप्रिन्योरशिप ऐंड स्मॉल बिजनेस डेवलपमेंट (एनआईईएसबीयूडी) में कराया जाता है। एशियन सोसाइटी फॉर एंटरप्रिन्योरशिप एजुकेशन ऐंड डेवलपमेंट (www.aseedinternational.com) में भी इसकी टे्रनिंग दी जाती है। सॉफ्ट ट्वॉय मेकिंग (Soft Toy making):बच्चों के लिए सुरक्षित होने की वजह से सॉफ्ट ट्वॉय की हमेशा बढ़िया डिमांड रहती है। घरों को सजाने के लिए भी इनका इस्तेमाल होता है। इसमें रंग-बिरंगे फैंसी कपड़े, सिंथेटिक कॉटन, सुई-धागे और सजावट की अन्य वस्तुओं की जरूरत होती है। इसे भी अपने घर परिवार या मित्रों के साथमिलकर शुरू कर सकते...

ब्यूटी पॉर्लर

ब्यूटी पॉर्लर   ग्लैमर का बोलबाला होने से मेकअप इंडस्ट्री का क्षेत्र काफी विस्तृत हो गया है। अपने घर में ही आप हेयर स्टाइलिंग, ब्यूटी थेरेपी और हर्बल ब्यूटीकेयर जैसे कई बिजनेस शुरू कर सकते हैं। देश के कई संस्थानों में इससे संबंधित ट्रेनिंग दी जाती है।नेशनल वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीटूट फॉर वूमन (एनवीटीआई, नोएडा), रीजनल वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीटूट फॉर वूमेन (देश में कई केंद्र) और इग्नू जैसे कई सरकारी संस्थानों में 12वीं पास के लिए ब्यूटी कल्चर, हेयर ऐंड स्किन केयर आदि में कोर्सेज कराए जाते हैं।

कैरियर काउंसलर

कैरियर काउंसलर   आप क्या अपनी मंजिल खुद बनाना चाहते हैं? या फिर कुछ ऐसा काम करना चाहते हैं, जिसमें संतुष्टि मिले? अगर आपके इरादे कुछ इसी तरह के हैं, तो एन्टरप्रिन्योर यानी उद्यमी बनने के लिए कई रास्ते खुले हैं।एक उद्यमी अपने आइडियाज और संसाधन के बल पर अपना उद्यम (स्वरोजगार)स्थापित करता है। पिछले कुछ सालों में कम पूंजी में भी स्वरोजगार के विकल्पों का दायरा काफी बढ़ा है।अब यह केवल सिलाई, कढ़ाई या बुनाई तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि इसमें टूशन, ट्वॉय मेकिंग, वीडियो गेम पार्लर, ब्यूटी पॉर्लर और ट्रेवल-टूरिज्म जैसे कई क्षेत्र शामिल हो गए हैं। यहां जानते हैं, इस तरह के विभिन्न स्वरोजगारों के बारे में - टूशन बिजनेस (Tuitions Business): टूशन एजुकेशन इंडस्ट्री का हिस्सा है, जहां हेल्थकेयर की तरह एडवांस भुगतान होता है। यह आपको तय करना है कि टूशन कैसे विद्यार्थियों को देनी है, 9वीं-10वीं के, 11वीं-12वीं के या जूनियर क्लास के छात्रों को। या फिर प्रोफेशनल, प्रवेश व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग देनी है। इंजीनियरिंग/मेडिकल एंट्रेस परीक्षा की कोचिंग में पीसीएम व पीसीबी का टेस्ट होता है। बीब...

बिजनेस आइडिया को देने से पहले इन सवालों का जवाब तलाश लें

बिजनेस आइडिया को देने से पहले इन सवालों का जवाब तलाश लें   आप लोगों से सीधे जुड़ना चाहते हैं? -आप फुल टाइम बिजनेस करना चाहते हैं या पार्ट टाइम? -आपके पास क्या स्त्रोत उपलब्ध है ( पैसा, उपकरण, जगह व जानकारी के संबंध में) -आप कितना रिस्क ले सकते हैं? -आप पारंपरिक बिजनेस करना चाहते हैं या कोई अलग हटकर नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। -अपने परिवार सहित आप किसी और से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं? -आप जो बिजनेस करने जा रहे हैं, उसका बाजार कितना बड़ा है? -आप जितनी आय चाहते हैं उसके क्या इतने खरीददार हैं जहां तक आप अपनी पहुंच बना सकें? -आपको किसी विशेष लाइसेंस या ट्रेनिंग की जरूरत है? (जैसे इंश्योरेंस एजेंट्स, मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन या वेब डिजाइनिंग के लिए आई आर डी ए सर्टिफिकेशन)

ऑनलाइन टीचिंग

ऑनलाइन टीचिंग   ऑनलाइन टीचिंग एक विकल्प है, कैटरिंग या बुटिक का बिजनेस भी है, महिलाएं बच्चों के देखभाल का काम भी कर सकती हैं, काउंसलिंग, सौंदर्य संबंधी सुझाव, कुकरी, डांस/म्युजिक क्लास, फिटनेस/ऐरोबिक्स, इंश्योरेंस या म्यूचुअल फंड, फाइनेंशियल प्लानिंग, नेटवर्क मार्केटिंग (एमवे, एवन, एवियांस, टयूपरवेआ, मोडिकेयर आदि कर सकती हैं।)

टीम बनाएं

टीम बनाएं   कार्य के बोझ को हल्का करने के लिए आप किसी फ्रेंड को टीम में शामिल कर सकते हैं। आप प्रोडक्शन, प्लानिंग, एडमिनिस्ट्रेशन और सप्लाई का काम देखें और मित्र बाहर का जैसे लोगों से मिलना, आर्डर लेना, पेमेंट लाना आदि। आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस की टेली मार्केटिंग भी कर सकते हैं जबकि मित्र सेल्स काल ऑर्डर कर सकते हैं। किसी कारण से यदि आप पूरी दिन का समय न दे सकते हों तो किसी बीपीओ या केपीओ में 3-4 घंटे का शिफ्ट वर्क कर सकते हैं। जॉब के विज्ञापन का इंतजार करने की बजाय कंपनियों से सीधे संपर्क कीजिए। याद रखें, सभी जगह विज्ञापन नहीं दिया जाता। काम की तलाश के लिए उम्र, महिला या पुरुष, स्टेटस आदि का प्रतिबंध नहीं होता। आपको सिर्फ यह पता करना है कि आपके पास कितना समय है और इसमें से कितना कार्य कर सकते हैं।

कैसे शुरू करें बिजनेस

कैसे शुरू करें बिजनेस   यदि घर बैठे कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो किस तरह का बिजनेस करेंगे, यह आपके बजट पर निर्भर करता है। बिजनेस का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप कम से कम पैसे में उसे शुरू करें। आपने जो बचाकर रखा है उन फैन्सी उपकरणों के खरीदने या जगह किराए पर लेने में पैसा खर्च न कर दें। जलाशय में प्रवेश से पहले उसकी गहराई जान लें।

फिटनेस इंस्ट्रुक्टर

फिटनेस इंस्ट्रुक्टर   यदि आप ट्रेनिंग क्लासेज शुरू करना चाहते हैं तो आपको बोनिक्स की अधिक जानकारी हासिल करनी होगी। आपको विशेष रूप से अध्ययन करना होगा या एडवांस्ड इंस्ट्रुक्टर लेवल कोर्स करना होगा। उदाहरण के तौर पर यदि आप रेकी की टीचिंग करना या प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो लेवल एक ओर लेवल दो से लेवल तीन और चार तक जाना होगा।

योग गुरु

योग गुरु   आज कई कारणों से लोगों में लगातार तनाव बढ़ रहा है। लोगों में वैकल्पिक और न्यूएज चिकित्सा में दिलचस्पी भी बढ़ रही है। इसलिए आप प्राकृतिक चिकित्सा, योग, एक्युप्रेशर, एरोबिक्स, वास्तु और फेंगशुई, रेकी, प्राणिक हीलिंग सीख सकते हैं। लेकिन किसी ख्याति प्राप्ति इंस्टीट्यूट और विशेषज्ञ से सीखें तो बेहतर होगा।

कंप्यूटर की जानकारी है तो

कंप्यूटर की जानकारी है तो   यदि  आप कंप्यूटर के जानकार हैं और यदि घर पर कम्प्यूटर और इंटरनट कनेक्शन है तो आप बड़े प्रोसेसिंग, वेबपेज डिजाइनिंग, बड़ी कंपनियों का बैकरूम डाक्युमेंटेशन, डाटाबेस और ग्रॉफिक डिजाइनिंग का काम भी कर सकते हैं।  इसके अतिरिक्त अनुवाद, विदेशी भाषाओं की टीचिंग, बोलचाल की इंग्लिश, लेटर तैयार करने तथा पब्लिशिंग कंपनियों के लिए एडीटिंग तथा प्रूफ रीडिंग का भी काम कर सकते हैं। यदि कारपोरेट सेक्टर में आप के अच्छे संपर्क हैं तो आप घर बैठे प्लेसमेंट सर्विस भी सफलतापूर्वक कर सकते हैं। यदि बड़े शहर में आपके पास बड़ा मकान है तो अतिरिक्त कमरे में बेड और ब्रेकफास्ट सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं।

टेलीमार्केटिंग

टेलीमार्केटिंग   मार्केटिंग कंपनियों के लिए डायरेक्ट या टेलीमार्केटिंग का काम भी है। किसी कंपनी की फ्रैंचाइजी लेने का कार्य भी हो सकता है।

रियल एस्टेट सलाहकार

रियल एस्टेट सलाहकार रियल एस्टेट का काम हमेशा चलते रहना वाला काम है, इसलिए रियल एस्टेट और क्रय-विक्रय, किराए आदि के बारे में सलाह देने के लिए आप एक कसंलटेंसी खोल सकते हैं जो कि एक बेहतर बिजनेस आइडिया है

बेबी सिटिंग सर्विसेज

बेबी सिटिंग सर्विसेज जो महिलाएं घर से अपना कोई काम शुरु करना चाहती हैं यह विकल्प उनके लिए बेहतर हो सकता है। कई कामकाजी अभिभावकों को इस सर्विस की आवश्यकता पड़ती है।

योगा सेंटर

योगा सेंटर आज के तनावपूर्ण जीवन में कई लोग योग के लिए जाना पसंद करते हैं, इसलिए योगा सेंटर भी व्यापार का एक अच्छा विकल्प बन सकता है।

कंप्यूटर ट्रेनर

कंप्यूटर ट्रेनर अगर आप बेहतर कंप्यूटर ट्रेनिंग दे सकते हैं तो आपको इसे अपना बिजनेस बनाने में भी इंतजार नहीं करना चाहिए, यह व्यापार का एक उत्तर साधन बन सकता है।

कैटरिंग सर्विस

कैटरिंग सर्विस जैसा कि शादियों और पार्टियों में हमेशा कैटरिंग सर्विस की मांग रहती है, अगर आप अच्छा खाना और अच्छी कैटरिंग सर्विस प्रदान कर सकते हैं तो यह विकल्प भी आपके लिए बेहतर रहेगा।

बुक स्टोर

बुक स्टोर बुक स्टोर खोल कर भी आप अपना काम शुरु कर सकते हैं, इसका बिजनेस हमेशा चालु ही रहता है।

फ्रीलांसर

फ्रीलांसर अगर आप प्रोग्रामिंग में अच्छे हैं तो कई बहुविकल्पी वेबसाइटें हैं जहां से आपको फ्रीलांस काम मिल सकता है और इससे आप अच्छा कमा भी सकते हैं।

बिमा सलाहकार

बीमा सलाहकार अगर आप एक बीमा कंसलटेंसी खोले या कोई बीमा ऐजेंसी ले लें तो यह भी व्यापार का एक अच्छा विकल्प सिद्ध होगा।ए

ज्वैलरी निर्माता

ज्वैलरी निर्माता जैसे-जैसे सोने की कीमत में उछाल आता है वैसे-वैसे गहने बनाने की मांग भी बढ़ जाती है ऐसे में आप ज्वैलरी निर्माता के रूप में भी व्यापार शुरु कर सकते हैं।

मोबाइल फुड शॉप

मोबाइल फुड शॉप आज की व्यस्त पीढ़ी को ध्यान में रखकर अगर आप मोबाइल फुड शॉप का बिजनेस भी शुरु करें तो यह एक अच्छा सुझाव होगा।

ज़िरोक्स और बुक बाइंडिग

ज़िरोक्स और बुक बाइंडिग कई कॉलेजों और स्कूलों के आस-पास ज़िरोक्स और बुक बाइंडिग की सुविधा का अभाव होता है। ऐसे में अगर आप इन जगहों के आस-पास ज़िरोक्स और बुक बाइंडिग का काम शुरु करें तो यह आपके लिए बहुत मुनाफेदार साबित हो सकता है।

आइसक्रीम पार्लर

आइसक्रीम पार्लर आइसक्रीम पार्लर बिजनेस शुरु करने का एक एक अच्छा सुझाव बन सकता है, आप इस विकल्प के बारे में भी सोच सकते हैं।

मोबाइल की दुकान

मोबाइल की दुकान मोबाइल आज की मुख्य आवश्यकताओं में से एक है, इसकी मांग सबसे अधिक है फिर वो चाहे शहर हो या गांव। मोबाइल की दुकान के लिए निवेश करना भी व्यापार का अच्छा विकल्प बन सकता है।

ट्यूशन क्लास

ट्यूशन क्लास शिक्षा आज अतिआवश्यक है इसलिए शिक्षा से जुड़ा व्यापार कभी बंद नहीं हो सकता। आप चाहे ति ट्यूशन क्लास से भी अपना व्यापार शुरु कर सकते हैं।

गेम पार्लर

गेम पार्लर आज की पीढ़ी को गेम खेलने में अत्यधिक रूचि है, ऐसे में आप गेम पार्लर को भी अपना बिजनेस बना सकते हैं।

छोटी किराने की दुकान

छोटी किराने की दुकान   निम्न स्तर पर किराने की दुकान से व्यापार शुरु करना भी एक अच्छा सुझाव है।

इंटीरियर डिजाइनर

इंटीरियर डिजाइनर इंटीरियर डिजाइनर की मांग आजकल हरजगह है, इसलिए इंटीरियर डिजाइनर के रूप में व्यापार शुरु करना एक अच्छा विकल्प सिद्ध हो सकता है। जरूरत है तो बस एक आपके दक्ष कौशल

कार्यक्रम आयोजक

कार्यक्रम आयोजक एक कम्पनी शुरू कर सकते हैं जो कार्यक्रम आयोजित करें, यह व्यापार का एक अच्छा तरीका साबित हो सकता है। लेकिन यहां आपको अतिरिक्त प्रयास करना पड़ेगा।

जिम या फिटनेस सेंटर

जिम या फिटनेस सेंटर आज की दुनिया में हर कोई अपनी फिटनेस के लिए सजग दिखाई देता है, इसलिए अगर आप अपना छोटा सा भी जिम या फिटनेस सेंटर खोले तो यह व्यापार का अच्छा विकल्प सिद्ध हो सकता है।

निजीकृत और कस्टम निर्मित गिफ्ट स्टोर

निजीकृत और कस्टम निर्मित गिफ्ट स्टोर आज निजीकृत और कस्टम निर्मित गिफ्टों की मांग बढ़ती जा रही है। इसलिए आप इसका व्यापार करने के बारे में सोच सकते हैं।

छोटा बिजनेस शुरू करने का आइडिया

परिचय परिचय क्या आप अपना कोई नया व्यवसाय शुरु करने का सोच रहे हैं? अगर हाँ तो आपको इसे एक आइडिया के साथ शुरु करना चाहिए। एक बार जब व्यवसायी यह सोच लें कि उन्हें कौन सा व्यवसाय करना है, तो इसके बाद यह बहुत जरूरी है कि उसके लिए उचित ढ़ग से व्यवसायिक योजना भी की जाए। एक सुव्यवस्थित प्रलेखित व्यवसाय योजना उस कंपनी का उचित मूल्यांकन करने में मदद करती है जिसे आप शुरु करने जा रहे हैं। यह उधारकर्ताओं और निवेशकों के लिए भी बेहतर रहता है, जिससे कि वो निवेश करने से पहले व्यवसाय की पूरी योजना से अवगत हो पाते हैं। अगर आपका व्यवसाय स्व वित्तपोषित है तो कम्पनी के मालिक के लिए यह बेहतर होगा कि वो उचित वित्तिय अनुमान निर्मित करे और प्रासंगिक व्यापार रणनीतियों के साथ उभर कर सामने आए। विपणन की योजना व्यापार की योजना का एक अभिन्न हिस्सा है जैसा कि यह विपणन रणनीतियों में शामिल है जो कि सेवाओं और उत्पाद के प्रचार और प्रोत्साहन के लिए अपनाई जाने वाली हैं। व्यवसाय योजना में लक्ष्य भी शामिल है जिसे अपने प्रदर्शन से प्राप्त करना होता है। इससे संस्था को चलाने के लिए आवश्यक पूंजी के लिए संकेत भी मिलते हैं।

अपने व्यवसाय को कानूनी पहचान दें

अपने व्यवसाय को कानूनी पहचान दें कोई भी बिजनेसमैन या व्यवसायी आपसे तभी जुड़ेगा जब वो जान जाएगा कि आपका व्यवसाय क़ानून के दायरे में चल रहा है। आपके व्यवसाय को एक क़ानूनी मान्यता मिलना ज़रूरी है। किसी ख़ास तरह के व्यवसाय के लिए आपको कॉर्पोरेशन (निगम) या सीमित ज़िम्मेदारी वाली कार्पोरेशन बनाना पड़ सकती है।

निष्क्रिय नकदी का निवेश

निष्क्रिय नकदी का निवेश यदि आपके चालू खाते में रकम बिना इस्तेमाल के पड़ी हुई है तो इसे शॉर्ट-टर्म इनकम फंड में लगाएं। अपनी निष्क्रिय नकदी या आपके व्यवसाय के लिए फिलहाल काम नहीं आने वाली नकदी को लॉक करने के लिए यह श्रेष्ठ विकल्प है। चूंकि इनकम फंड में प्रवेश या निकास शुल्क नहीं वसूला जाता है, इसलिए इस स्कीम से अपनी जरूरत के हिसाब से कुछ ही दिनों में बाहर निकला जा सकता है।

टैक्नोलोजी का सहारा लें

टैक्नोलोजी का सहारा लें आजकल तकनीकि ने जीवन के हर क्षेत्र में अपने पांव पसार लिए हैं। इसलिए अगर आप नए बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको टैक्नोलोजी का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। इससे आप अपने खर्चों में भी कमी कर सकते हैं और अपने व्यापार का प्रचार भी कर सकते हैं।

सीए या कानूनी सहायक

सीए या कानूनी सहायक अक्सर किसी कंपनी को चार्टर्ड अकाउंटेंट और कानूनी फर्म की अलग से सेवा लेनी चाहिए। यह दस्तावेजों के प्रबंधन और संस्थापक के समझौते का मसौदा तैयार किए जाने, ट्रेडमार्क के लिए आवेदन करने, कंपनी रिटर्न फाइल करने, अन्य कर आदि चुकाने के लिए महत्त्वपूर्ण हैं। इससे आप कानूनी रुप से मजबूत रहेंगे। कई लोग अपने बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में वो अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं या फिर बिजनेस शुरु करने के बाद भी उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप आपना खुद का बिजनेस शुरु कर सकते हैं और सफलता भी हासिल कर सकते हैँ। आगे की स्लाइड्स में देखें कैसे करें अपने बिजनेस की शुरुआत।

लेखा प्रणाली

लेखा प्रणाली व्यापार में किसी भी व्यवहार का हिसाब रखना जरुरी होता है। इसलिए अगर आप इसे कानूनी तरीके से दर्ज करेंगे तो आपके लिए फायदेमंद होगा। इसलिए आपकों एक व्यवसाय के तौर पर अपने रिटेलरों, आपूर्तिकर्ताओं और विक्रेताओं के लिए वैध बिल तैयार करना जरूरी है।