टीम बनाएं

टीम बनाएं   कार्य के बोझ को हल्का करने के लिए आप किसी फ्रेंड को टीम में शामिल कर सकते हैं। आप प्रोडक्शन, प्लानिंग, एडमिनिस्ट्रेशन और सप्लाई का काम देखें और मित्र बाहर का जैसे लोगों से मिलना, आर्डर लेना, पेमेंट लाना आदि। आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस की टेली मार्केटिंग भी कर सकते हैं जबकि मित्र सेल्स काल ऑर्डर कर सकते हैं। किसी कारण से यदि आप पूरी दिन का समय न दे सकते हों तो किसी बीपीओ या केपीओ में 3-4 घंटे का शिफ्ट वर्क कर सकते हैं। जॉब के विज्ञापन का इंतजार करने की बजाय कंपनियों से सीधे संपर्क कीजिए। याद रखें, सभी जगह विज्ञापन नहीं दिया जाता। काम की तलाश के लिए उम्र, महिला या पुरुष, स्टेटस आदि का प्रतिबंध नहीं होता। आपको सिर्फ यह पता करना है कि आपके पास कितना समय है और इसमें से कितना कार्य कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog