बिजनेस आइडिया को देने से पहले इन सवालों का जवाब तलाश लें
बिजनेस आइडिया को देने से पहले इन सवालों का जवाब तलाश लें आप लोगों से सीधे जुड़ना चाहते हैं? -आप फुल टाइम बिजनेस करना चाहते हैं या पार्ट टाइम? -आपके पास क्या स्त्रोत उपलब्ध है ( पैसा, उपकरण, जगह व जानकारी के संबंध में) -आप कितना रिस्क ले सकते हैं? -आप पारंपरिक बिजनेस करना चाहते हैं या कोई अलग हटकर नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। -अपने परिवार सहित आप किसी और से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं? -आप जो बिजनेस करने जा रहे हैं, उसका बाजार कितना बड़ा है? -आप जितनी आय चाहते हैं उसके क्या इतने खरीददार हैं जहां तक आप अपनी पहुंच बना सकें? -आपको किसी विशेष लाइसेंस या ट्रेनिंग की जरूरत है? (जैसे इंश्योरेंस एजेंट्स, मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन या वेब डिजाइनिंग के लिए आई आर डी ए सर्टिफिकेशन)
Comments
Post a Comment